
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) – Congress leader Waring issued a warning : पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ‘आप’ सरकार तीन साल से राज्य में जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनाव नहीं करा रही थी और ये चुनाव हाई कोर्ट के दखल के बाद हो रहे हैं लेकिन आम आदमी पार्टी को चुनावों के लिए उम्मीदवार नहीं मिल रहे थे, जिस वजह से उन्हें डर है कि आप पार्टी ये चुनाव हार जाएगी और इसीलिए विपक्षी पार्टियों के उम्मीदवारों को आगे किया जा रहा है।
वड़िंग ने कहा कि मैं सरकार की निंदा करता हूं और पुलिस को चेतावनी देना चाहता हूं कि याद रखें कि जिन पुलिस अधिकारियों ने आगे किया है, उन्हें जवाबदेह ठहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज पंजाब पुलिस आम आदमी पार्टी के विधायकों की रखवाली कर रही है, जिस वजह से पंजाब को अब गैंगस्टरों का पंजाब कहा जाने लगा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











