
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) – CM Mann will debate with Ravneet Bittu : आज मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा कि हम बड़े पैमाने पर सफाई अभियान शुरू कर रहे हैं और सभी मजदूरों का प्रबंध सरकार द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब कई इलाकों में बाढ़ का पानी उतर चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस अभियान के लिए 100 करोड़ रुपये का फंड रखा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बहाल करने के लिए सरकार 550 एम्बुलेंस मुहैया कराएगी और मेडिकल स्टाफ हर समय मौजूद रहेगा।
उन्होंने आगे कहा कि बाढ़ में कई मृत पशु और मलबा बह गए हैं और सभी प्रभावित गांवों में पशुओं से संबंधित सफाई का काम 30 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। फेसबुकिया विद्वानों पर कटाक्ष करते हुए सीएम मान ने कहा कि ये विद्वान तो मुझे बदलवा कर नए सीएम होने का दावा कर चुके हैं और अब ये लोग किस मुंह के साथ दर्शकों के बीच जाएंगे। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू से डिबेट का चैलेंज स्वीकार करते हुए मान ने कहा कि मैं उनसे डिबेट करूंगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











