लखनऊ (वीकैंड रिपोर्ट) : School Timings Change : भीषण गर्मी व लू की स्थितियों को देखते हुए लखनऊ के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक की कक्षाएं सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12.30 तक चलेंगी। इस संबंध में लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आदेश जारी कर दिया है। इसके पहले प्रदेश के परिषदीय स्कूलों के लिए ये आदेश जारी किया गया था पर सोमवार को ये आदेश जिले के सभी स्कूलों पर लागू कर दिया गया।
यह भी पढ़ें : Twitter Account Hacked – पंजाब कांग्रेस का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट हैक, बैकग्राउंड की फोटो बदली
School Timings Change : जारी किए गए आदेश में जिलाधिकारी ने कहा कि भीषण गर्मी व लू को देखते हुए जिले के सभी परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं प्राइवेट विद्यालयों के साथ ही प्री प्राइमरी से कक्षा आठ तक संचालित सभी बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रात: 7.30 बजे से 1.30 बजे तक संचालित किए जाएंगे। कक्षाओं के लिए सभी छात्र और छात्राएं सुबह 7.30 बजे से 12.30 बजे तक उपस्थित रहेंगे।