कपूरथला (वरुण गुप्ता) : CJM Visit to Home for mentally Retired children kapurthala, जिला और सैशन जज CJM –कम-चेयरमैन ज़िला कानूनी सेवाएं अथारिटी, कपूरथला के दिशा -निर्देशों अनुसार महेश कुमार, चीफ़ जूडीशियल मैजिस्टरेट-कम-सचिव, ज़िला कानूनी सेवाएं अथारिटी, कपूरथला की तरफ से सुखजीत आश्रम, Home for mentally Retired children, कपूरथला का अचानक दौरा किया गया। उन्होनें दौरे दौरान आश्रम के प्रबंधों, बच्चों के स्वास्थ्य की स्थिति, भोजन सामग्री और अन्य प्रबंधों का बारीकी के साथ निरीक्षण किया गया।
मुख्यमंत्री पदक से सम्मानित हरकंवलप्रीत सिंह खख कपूरथला के नए एसएसपी
Sukhjit Ashram सुखजीत आश्रम में इस समय लगभग 45 मन्दबुद्धि लड़कियाँ रहती है। उन्होनें आदेश दिए कि खाना पकाने वाली जगह की सफ़ाई का ख़ास ध्यान रखा जाये, खाना ढक कर रखा जाये और पौष्टिक खाना दिया जाये। इसके इलावा साफ़ पीने वाला पानी उपलब्ध करवाया जाये।
Corona Vaccine – कोरोना वैक्सीन के लिए सरकार बना रही है यह योजना, पढ़े खबर
CJM Visit to Home for mentally Retired children, Kapurthala, उन्होनें विशेष आदेश दिए कि इस समय पूरी दुनिया करोना के कहर का सामना कर रही है, इसलिए इन बच्चों का बहुत ही विशेष ध्यान रखा जाये और सरकार द्वारा कोविड –19 सम्बन्धित दिए गई आदेशों की पालना की जाये। उन्होनें स्नेह लता, CDPO cum Incharge सुखजीत आश्रम, Kapurthala को कहा कि बच्चों का कोरोना टैस्ट करवाया जाये और सम्बन्धित डाक्टरों की सलाह मुताबिक कोरोना का टीकाकरण करवाया जाये।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------