नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Channi is not fit to be CM पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के पद सँभालते ही नए नए विवाद पनपने लगे हैं। अब उनको लेकर एक और बवाल शुरू हो गया है। मुखयमंत्री बनते ही चन्नी के खिलाफ महिला के साथ छेड़छाड़ का पुराना मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है। सोमवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बताया कि 2018 में मी टू मूवमेंट (Me Too movement) के दौरान चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ आरोप लगाए गए थे। उस समय राज्य महिला आयोग ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया था और उन्हें हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
Channi is not fit to be CM : मुख्यमंत्री बनाने के लायक नहीं है चन्नी
आज उन्हें एक महिला के नेतृत्व वाली पार्टी ने पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया है। यह विश्वासघात है। वह महिला सुरक्षा के लिए खतरा हैं। उनके खिलाफ जांच होनी चाहिए। वह मुख्यमंत्री बनने के लायक नहीं है। मैं सोनिया गांधी से उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने का आग्रह करती हूं।
Allegations were levelled against him (Punjab CM Charanjit Singh Channi) during Me Too movement in 2018. The State Women Commission had taken a suo moto cognizance of the matter & the chairperson sat on a dharna demanding his removal but nothing happened: Rekha Sharma, NCW (1/2) pic.twitter.com/7bdF8P6XW8
— ANI (@ANI) September 20, 2021
भाजपा नेता अमित मालवीय ने भी बोला मुख्यमंत्री पर हमला
Channi is not fit to be CM इसके आलावा भाजपा आई टी सैल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी ट्वीट कर कहा, ‘कांग्रेस ने चरणजीत चन्नी को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना, जिन्होंने तीन साल पुराने ‘मी टू’ मामले में कार्रवाई का सामना किया था। उन्होंने कथित तौर पर वर्ष 2018 में एक महिला आईएएस अधिकारी को अनुचित संदेश भेजा था। उस मामले को दबा दिया गया था, लेकिन पंजाब महिला आयोग द्वारा नोटिस भेजने के बाद दोबारा सामने आया। बहुत बढ़िया, राहुल।’
यह भी पढ़ें : Punjab’s First Dalit CM – BJP और AAP सोचती रह गई और कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को बना दिया दे दिया पहला दलित CM
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------