चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): कांग्रेस के चुनाव मेनिफेस्टो में युवाओं को मुफ्त स्मार्टफोन देने का वादा आखिरकार पूरा होने जा रहा है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को पंजाब यूथ कांग्रेस के प्रधान व अन्य पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी।
स्मार्टफोन के वादे को पूरा किए जाने में हो रही देरी पर यूथ कांग्रेस के प्रतिनिधियों द्वारा प्रकट की गई आशंका का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि 50 हज़ार स्मार्टफोन की पहली खेप कंपनी की तरफ से आ चुकी है, जिसने यह स्पष्ट किया है कि इन स्मार्टफोन का चीन से कोई संबंध नहीं है। यह फ़ोन पहले राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़तीं 11वीं और 12वीं कक्षा की छात्राओं को बांटे जाएंगे। इस मामले में उनको प्राथमिकता दी जाएगी, जिनके पास स्मार्टफ़ोन नहीं हैं। ताकि कोविड संकट के दौरान उनकी ऑनलाईन पढ़ाई में कोई बाधा न आए।
कैप्टन ने यूथ नेताओं को यह भी भरोसा दिया कि जैसे ही कोविड की स्थिति में सुधार होता है तो पहले चरण के दौरान सरकारी यूनिवर्सिटियों में विद्यार्थी चुनाव करवाए जाएंगे जबकि निजी संस्थानों में यह चुनाव बाद में होंगे। मुख्यमंत्री ने मीटिंग के दौरान यह भी जानकारी दी कि उनकी सरकार महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए जल्दी ही कई स्कीमों शुरू कर रही है। उन्होंने सभी पार्टी नेताओं और वर्करों को पंजाब और इसके लोगों के हितों के लिए जी-जान से जुटकर काम करने के लिए भी कहा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------