
फिरोजपुर (वीकैंड रिपोर्ट) – Canada Visa Fraud : पंजाब (Punjab) में विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। फर्जी एजेंट आए दिन भोले-भाले युवाओं और उनके परिवारों को झांसा देकर लाखों रुपये हड़प रहे हैं। ऐसा ही ताज़ा मामला जिला फिरोजपुर से सामने आया है, जहां एक पति-पत्नी ने युवक को कनाडा भेजने का वादा कर मोटी रकम ऐंठ ली।

शिकायतकर्ता सुभाष विज, निवासी आजाद नगर फिरोजपुर, ने पुलिस को बताया कि वह अपने बेटे को कनाडा भेजना चाहता था। इस सिलसिले में उसकी मुलाकात राहुल कक्कड़ (एम.डी.) और उसकी पत्नी मोनिका कक्कड़, निवासी श्री गणेश कॉलोनी, से हुई। आरोप है कि दोनों ने वीज़ा और विदेश भेजने की प्रक्रिया के नाम पर उससे लाखों रुपये ले लिए, लेकिन वादा पूरा नहीं किया और न ही पैसे वापस किए।

Canada Visa Fraud : बार-बार संपर्क करने पर भी कोई समाधान न मिलने पर पीड़ित ने थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











