

अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट)– Bikram Majithia Case : विजिलेंस टीम ने आज फिर पूर्व अकाली मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के घर पर छापा मारा है। विजिलेंस टीम एसएसपी लखबीर सिंह के नेतृत्व में पहुँची है, जबकि मजीठिया के वकील लखविंदर सिंह कनेर भी उनके साथ मौजूद हैं। इससे पहले, अमृतसर पुलिस ने मजीठिया के ग्रीन एवेन्यू स्थित घर पर कड़ा पहरा लगा दिया है। आय से अधिक संपत्ति मामले में न्यू नाभा जेल में बंद शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की बैरक बदलने पर सुनवाई 17 जुलाई को होगी। राज्य सरकार की ओर से मामले की सुनवाई के दौरान जवाब दाखिल नहीं किया गया।
मजीठिया के वकीलों ने याचिका में दलील दी है कि वह विधायक और पूर्व मंत्री रह चुके है इस लिए उन्हें जेल मैनुअल के अनुसार ऑरेंज कैटेगरी की सुविधाएं दी जाए। याचिका में मजीठिया को अंडर ट्रायल कैदियों से अलग रखने की मांग की गई है। इसके साथ साथ वकीलों ने गिरफ्तारी के आधार और जेल मैनुअल की कापी भी अदालत से मांगी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




