अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट) पंजाब के अमृतसर जिले में हत्यारों ने गुरुवार तड़के एक युवती की हत्या कर शव पंडोरी गांव के खेत में फेंक गए। हत्यारों ने शव के ऊपर पिस्तौल भी रख दी थी। इसके बाद गांव के लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचित किया। वारदातस्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी बलदेव सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। जल्द ही हत्यारों का पता लगाया जाएगा।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मजीठा रोड पर स्थित गंडा सिंह वाला की अमनप्रीत कौर (25) पंडोरी गांव में ब्यूटी पार्लर चलाती थी। बुधवार को वह घर से अपने ब्यूटी पार्लर के लिए निकली लेकिन रात को घर नहीं लौटी। प्राथमिक जांच में मामला प्रेम संबंधों का लग रहा है। क्योंकि हत्यारों ने बर्बरता से युवती की छाती पर गोली मारी और और शव को पंडोरी गांव की सड़क के पास खेत में फेंक गए।
आरोपी भागने से पहले वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल मृतका की छाती पर रख गए और युवती का मोबाइल फोन साथ ले गए हैं। वारदात में हत्यारों की यह हरकत संशय पैदा करती है।
खेत में पड़ा मिला शव
मृतका की मां सुखविंदर कौर ने बताया कि बुधवार को देर शाम तक उनकी बेटी घर नहीं लौटी तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी। काफी छानबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। वे अपनी बेटी के मोबाइल फोन पर लगातार कॉल करते रहीं लेकिन पूरी रात फोन स्विच ऑफ था। गुरुवार को जब वे बेटी की तलाश में पंडोरी गांव पहुंचे तो देखा कि अमनप्रीत का शव खेत में पड़ा था।
मामले की जांच कर रहे डीएसपी बलदेव सिंह ने बताया कि युवती के मोबाइल फोन की डिटेल निकलवा ली है। इसके आधार पर कुछ नंबरों पर संपर्क किया जा रहा है। युवती के मोबाइल फोन से मिले नंबरों से हत्यारों की जानकारी मिली है। जिसके बाद अलग-अलग पुलिस टीमें कार्रवाई में जुटी हैं। डीएसपी ने दावा किया कि जल्द हत्यारों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया युवती को गुरुवार तड़के गोली मारी गई है।