उत्तर प्रदेश (वीकैंड रिपोर्ट) : जनपद के बड्डूपुर थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी सख्त तेवर में नजर आ रहे हैं। क्राइम कंट्रोल और नियमों का पालन करने में थाना प्रभारी सफल साबित हो रहे हैं। बड्डूपुर थाना प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने बाज़ारो तथा सड़कों पर निकल कर लोड स्पीकर के माध्यम से कोविड-19 के प्रति जागरूक किया तथा नियमों का पालन न करने वालों पर कार्यवाही होगी और जुर्माना भी लगेगा।
पुलिस के मुताबिक बिना मास्क के बाजार और सड़कों पर घूम रहे लोगों पर कार्यवाही की गई है बड्डूपुर थाना पुलिस ने करीब 58 लोगों का चालान किया जिसमें 5800 रुपये सम्मन वेतन वसूला है। बिना मास्क के घूम रहे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है और अब मास्क का भी प्रयोग करने लगे हैं । थाना प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह ने हमारे संवाददाता श्रवण चौहान से जानकारी देते हुए बताया कि 58 लोगो पर कार्यवाही कर 5800 रुपये वसूला गया है इस कार्यवाही से क्षेत्र में काफी ज्यादा सुधार भी देखने को मिलेगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------