बठिंडा (वीकैंड रिपोर्ट): Bathinda Land Allotment Case : पंजाब के पूर्व वित्त मँत्री एवं भाजपा नेता मनप्रीत सिंह बादल आज विजिलेंस के समक्ष पेश हो सकते हैं। विजिलेंस ने बठिंडा लैंड अलॉटमेंट केस में नोटिस जारी कर उन्हें पूछताछ के लिए बठिंडा ऑफिस में बुलाया है। वहीं पर उनसे अधिकारी पूछताछ करेंगे। इस बहुचर्चित प्लॉट मामले में विजिलेंस ब्यूरो ने अब शराब कारोबारी जसविंदर सिंह उर्फ जुगनू और सीए संजीव कुमार को भी नामजद किया है।
Bathinda Land Allotment Case : हालांकि, नामजद होने के बाद इन दोनों की ओर से कोर्ट में दायर की गई अग्रीम जमानत अर्जी पर बठिंडा कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए अंतरिम जमानत दे दी है। अब इस जमानत अर्जी पर अगली सुनवाई 23 नवंबर को फिर से होगी। इस मामले में ये दोनों पहले शख्स हैं, जिन्हें बठिंडा कोर्ट से ही जमानत मिल गई है, जबकि बाकी लोगों को हाई कोर्ट जाना पड़ा था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------