नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Bank Recruitments 2021, बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) ने CRP RRB X के तहत ऑफिसर स्केल- I (PO), Office Assistant – Multipurpose (Clerk) और Officer Scale II और III की Vacancy के लिए Online Application Link Active कर दिया गया है। कैंडिडेट IBPS RRB भर्ती 2021 के लिए 08 June से 28 June 2021 तक @ibps.in पर आवेदन कर सकते हैं।
IBPS Clerk / PO भर्ती सामान्य भर्ती प्रक्रिया RRB (CRP RRB X) के माध्यम से की जाएगी। Bank Recruitments 2021, देश भर में 43 Rural Banks जैसे आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक आदि में कुल 10368 Vacancies उपलब्ध हैं। Registration केवल Online Mode के माध्यम से ही होगा, Preliminary और Main exam दोनों के लिए एक ही Registration होगा।
देखे परीक्षा की तारीखे
IBPS Calendar के अनुसार, PO और Clerk Posts के लिए IBPS RRB प्रारंभिक परीक्षा 2021 (Preliminary Exam 2021) Online Mode में 01 August,7,8,14 और 21 अगस्त 2021 को आयोजित होने वाली है। प्रीलिम्स में Qualify करने वालों को मेन्स के लिए बुलाया जाएगा। IBPS RRB पीओ मेन्स परीक्षा 25 September को आयोजित की जाएगी जबकि IBPS RRB क्लर्क मेन्स 03 October 2021 को होगी। चयन ऑफिसर 2 और 3 पद एकल परीक्षा के माध्यम से किए जाएंगे। यह 25 सितंबर 2021 को निर्धारित किये गए है। Group-A की भर्ती के लिए Interview– इसी प्रक्रिया के तहत अधिकारियों (Scale-I, II & III) को नोडल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों द्वारा नाबार्ड और IBPS की सहायता से उचित प्राधिकारी की सलाह से November 2021 के महीने में अस्थायी रूप से कोआर्डिनेट किया जाएगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------