चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Attack on CM Candidate : पंजाब में जहां विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं, लेकिन सियासी माहौल पूरी तरह से गरम है। इसी दौरान आज अटारी हलके में चुनाव प्रचार दौरान आम आदमी पार्टी (AAP ) के CM फेस भगवंत मान के ऊपर हमला होने की सूचना मिली है। भगवंत मान द्वारा आज अटारी हलके में रोड शो निकाला जा रहा था, जिस दौरान उनके यह हमला हुआ है। उनके मुंह पर कोई नुकीली चीज मारी गई है।
यह भी पढ़ें : Case Against Akali Dal and AAP Candidate – रैली दौरान भारी जलसा करने पर अकाली दल व AAP उम्मीदवार के खिलाफ केस दर्ज
भगवंत मान के चेहरे पर किसी चीज से प्रहार किया गया है, जिससे भगवंत मान घायल हो गए और कुछ देरी के लिए गाड़ी के अंदर बैठ गए। हमला होने के कुछ देर बाद भगवंत मान ने फिर से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया। भगवंत मान पर रोड शो के दौरान पहले फूलों की वर्षा की जा रही थी, लेकिन इसी दौरान किसी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा नुकीली चीज मार दी गई।
Attack on CM Candidate : पंजाब में AAP की तरफ से भगवंत मान CM चेहरा घोषित किया गया है। पंजाब में अकेले भगवंत मान ही एक ऐसा चेहरा हैं, जिनके बल पर AAP राज्य में चुनाव लडऩे जा रही है। भगवंत मान के ऊपर हुए हमले की लोगों द्वारा कडी निन्दा की गई है। लोगों का कहना है कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रचार करना हर उम्मीदवार का हक होता है और अपने चुनाव प्रचार के दौरान वह कहीं भी आ-जा सकता है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------