पठानकोट (वीकैंड रिपोर्ट)- Arvind Kejriwal troubles increased… सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को लीगल नोटिस भेजकर माफी मांगने के लिए कहा है। रंधावा ने यह नोटिस केजरीवाल द्वारा डेरा बाबा नानक में चुनावी रैैली के दाैरान रंधावा को बेईमान कहने पर भिजवाया है।
उन्होंने अरविंद केजरीवाल को कहा कि दिल्ली शराब घोटाले में आप जेल गए थे, अब आप जमानत पर बाहर होकर मुझे बेईमान बता रहे हो। सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि अगर आप माफी नहीं मांगेंगे तो वह केजरीवाल के खिलाफ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में मानहानि केस दायर करेंगे। मीडिया को यह जानकारी उनके करीबी साथी किशन चंद्र महाजन ने दी।
उल्लेखनीय है कि केजरीवाल ने डेरा बाबा नानक में रैली के दाैरान कहा था कि यह चुनाव ईमानदार रंधावा और भ्रष्ट रंधावा के बीच है। सुखजिंदर सिंह रंधावा की वजह से डेरा बाबा नानक में लोगों को इतने सारे फर्जी मामलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा था कि सुखजिंदर रंधावा सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचते हैं। इसीलिए उनकी पत्नी यह चुनाव लड़ रही हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------