
फिरोजपुर (वीकैंड रिपोर्ट)- ANTF seizes heroin worth Rs 250 crore : एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स फिरोजपुर रेंज ने पाकिस्तान से मंगाई गई 50 kg हेरोइन की बड़ी खेप के साथ एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़ी गई हेरोइन की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 250 करोड़ रुपये आंकी गई है।
ANTF फिरोजपुर रेंज के अधिकारियों के मुताबिक, कपूरथला का रहने वाला ड्रग तस्कर कार में हेरोइन की यह बड़ी खेप लेकर फिरोजपुर की तरफ आ रहा था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही, इंडो-पाक इंटरनेशनल बॉर्डर के पास चेक पोस्ट के पास ड्रोन एक्टिविटी पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की तरफ से की गई चेकिंग के दौरान गांव कमाल वाला के खेतों से एक ड्रोन और 535 ग्राम आइस ड्रग भी बरामद किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। अभी यह पता नहीं चला है कि यह खेप किसे दी जानी थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











