जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Amritpal’s Chacha-Driver Shifted to Jail : वारिस पंजाब दे के प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश तेज कर दी गई है। पंजाब पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए अपनी रणनीति में भी बड़ा बदलाव किया है। पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह की धरकपड़ करने के लिए अलग-अलग जगहों पर दबिश भी दे रही है। पुलिस ने अमृतपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर को असम में डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर को गिरफ्तार किया हुआ है।
यह भी पढ़ें : Amritpal Family Involvement : अमृतपाल की NRI पत्नी के खातों की जांच शुरू
Amritpal’s Chacha-Driver Shifted to Jail : अब पुलिस उनको कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह असम लेकर पहुंची है। उनको असम (Assam) की डिब्रूगढ़ जेल में शिफ्ट किया गया है। यह जेल पूर्वोतर की सबसे पुरानी जेलों में शुमार है। अमृतपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर समेत 4 शीर्ष नेताओं को यहां शिफ्ट किया गया है। बताया जाता है कि अब तक पुलिस अमृतपाल सिंह के 114 साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है। उसके संगठन के कई सदस्यों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।