चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)– AAP Yatra : आम आदमी पार्टी (आप) को पंजाब में नया प्रधान व कार्यकारी प्रधान मिलने और उपचुनाव में तीन सीटों पर जीत की खुशी में पार्टी 26 नवंबर को पटियाला से अमृतसर तक शुक्राना यात्रा निकालेगी। आप नेता और कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंध ने यह जानकारी दी। यात्रा पटियाला के प्रसिद्ध काली माता मंदिर से शुरू होकर अमृतसर में श्री दरबार साहिब, दुर्ग्याणा मंदिर होते हुए श्रीराम तीर्थ मंदिर तक जाएगी। ये यात्रा दोपहर डेढ़ बजे के करीब जालंधर रामां मंडी पहुंचेगी।
इस दाैरान आप वर्कर व नेता यात्रा का भव्य स्वागत करेंगे। यात्रा का मार्ग पटियाला से शुरू होकर सरहंद, मंडी गोबिंदगढ़, खन्ना, लुधियाना, जालंधर, करतारपुर साहिब होते हुए अमृतसर पहुंचेगा। सोंध ने कहा कि उपचुनाव में भारी जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए यात्रा का आयोजन किया गया है। जनता ने आप पर विश्वास जताया है, जो पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण और उत्साहजनक है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------