टांडा (वीकैंड रिपोर्ट)- AAP MLA Braked Toll Barricade : पंजाब के टांडा में वीआईपी लेन न खुलने से नाराज आप विधायक कर्मवीर घुम्मण ने अपने गनमैन से टोल बैरिकेड ही तुड़वा दिया। इसके बाद पांच मिनट तक वीआईपी लेन से वाहन गुजरते रहे। हंगामा होने पर टोल मैनेजर मौके पर पहुंचे और विधायक को शांत कराया। विधायक की यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है। जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम करीब पांच बजे दसूहा से विधायक कर्मवीर घुम्मण अपने काफिले के साथ जालंधर से दसूहा लौट रहे थे।
यह भी पढ़ें : AAP MLA Traced Corrupt ASI : AAP विधायक ने रिश्वत लेते ASI को रंगे हाथ किया काबू
चौलांग टोल प्लाजा पर पहुंचे तो व्यस्तता के चलते टोल मुलाजिम वीआईपी लेन का बैरिकेड कुछ सेकेंड तक खोल नहीं पाए। विधायक को यह नागवार गुजरा और वह गुस्से में गाड़ी से उतरे और टोल कर्मियों पर बरस पड़े। इसके बाद विधायक के इशारे पर गनमैन ने आम मुसाफिरों की लेन का बैरिकेड तोड़ दिया। इसके बाद विधायक ने अपना काफिला और लाइन में लगे अन्य वाहन फ्री निकालने शुरू कर दिए। करीब पांच मिनट तक यह हंगामा चलता रहा। हंगामे का पता चलते ही मैनेजर मुबारक अली व हरविंदर पाल सिंह सोनू मौके पर पहुंचे और जैसे-तैसे विधायक को शांत किया।
AAP MLA Braked Toll Barricade : टोल प्लाजा मैनेजर मुबारक अली व हरविंदर पाल सोनू ने बताया कि टोल की नौ नंबर इमरजेंसी लेन में विधायक कर्मवीर घुम्मण की गाड़ी जब पहुंची तो कुछ सेकेंड बैरिकेड न उठाने पर भड़क गए। बैरिकेड खुल भी गया था परंतु विधायक ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने इस संबंध में हाईवे अथॉरिटी को भी जानकारी दे दी है। विधायक कर्मवीर घुम्मण का कहना है कि चौलांग टोल प्लाजा मुलाजिम वीआईपी लेन खोलते ही नहीं हैं। पहले भी कई बार उनके मुलाजिमों ने ही उसे खोला। टोल प्लाजा के मुलाजिम किसी को कुछ नहीं मानते। टोल खोलने के लिए कोई और होता तो उसने भी ऐसा ही करना था, वह विधायक हैं इसलिए चर्चा में आ गए। कोई भी परेशान होगा तो ऐसा ही करेगा।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------