नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनियों में से एक मानी जाती है। कंपनी की अलग-अलग पॉलिसी हैं जिनमें गरीब से लेकर अमीर तबके के लोग आसानी से निवेश कर सकते हैं। अगर आप लॉन्ग टर्म में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एलआईसी की ‘जीवन लक्ष्य’ पॉलिसी (टेबल नंबर 933) में निवेश कर सकते हैं।
यह एंडोमेंट प्लान है। इसमें निवेश करने के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल तय की गई है। वहीं अधिकतम उम्र 50 वर्ष निर्धारित की गई है। पॉलिसी टर्म की बात करें तो यह 13 से 25 साल निर्धारित है। खास बात यह है कि आप जितने भी साल का टर्म चुनेंगे उसमें से तीन साल कम ही आपको प्रीमियम भरना होगा। इस पॉलिसी में न्यूनत सम एश्योर्ड 1 लाख रुपये तो वहीं अधिकतम की कोई सीमा नहीं है।
इस पॉलिसी में डेथ बेनिफिट भी दिया जाता है। पॉलिसीधारक की मृत्यु की स्थिति में बाकी बचे हुए वर्षों के लिए प्रीमियम नहीं लिया जाता। इसके साथ ही नॉमिनी को हर साल पॉलिसीधारक के सम एश्योर्ड का 10 फीसदी मिलता रहता है, यह अमाउंट जब तक मिलेगा जब तक पॉलिसी की मैच्योरिटी पूरी नहीं हो जाती।
इस पॉलिसी में आप रोजाना 76 रुपये का निवेश कर 9 लाख रुपये की मोटी रकम हासिल कर सकते हैं। आइए एक उदाहरण से जानते हैं कैसे:-
उम्र: 23
टर्म: 20
पीपीटी: 17
डीएबी: 500000
डेथ सम एश्योर्ड: 550000
बेसिक सम एश्योर्ड: 500000
फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5% टैक्स के साथ
वार्षिक: 28553 (27323 + 1230)
अर्धवार्षिक: 14427 (13806 + 621)
त्रैमासिक: 7289 (6975 + 314)
मासिक: 2430 (2325 + 105)
वाईएलवी मोड एवरेज प्रीमियम/प्रतिदिन: 78
फर्स्ट ईयर प्रीमियम के बाद 2.25% टैक्स के साथ
वार्षिक: 27938 (27323 + 615)
अर्धवार्षिक: 14117 (13806 + 311)
त्रैमासिक: 7132 (6975 + 157)
मासिक: 2377 (2325 + 52)
वाईएलवी मोड एवरेज प्रीमियम/प्रतिदिन: 76
कुल अनुमानित देय प्रीमियम: 475561
अनुमानित रिटर्न:
एसए: 500000
बोनस: 420000
एफएबी: 35000
मैच्योरिटी पर कुल अनुमानित रिटर्न: 9,55,000
उपरोक्त उदाहण के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति 23 वर्ष की उम्र में 20 साल के टर्म प्लान और 500000 सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है तो उसे 17 साल तक रोजाना 76 (पहले साल 78 के बाद) रुपये भरने होंगे। इस तरह उसे कुल 4,75,561रुपये भरने होंगे। यह रकम मैच्योरिटी पर 9,55,000 रुपये होगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------