लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण लगे नाइट कर्फ्यू के पहले दिन मंगलवार आधी रात लुटेरों ने गांव लल कलां में एचडीएफसी बैंक के ATM को गैस कटर से काटकर करीब 26 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। लुटेरों ने CCTV कैमरे जलाने की कोशिश की, लेकिन वारदात कैमरे में कैद हो गई। ATM पर कोई गार्ड मौजूद नहीं था।
CCTV फुटेज से पुलिस को पता चला है कि लुटेरों की संख्या तीन-चार थी। सभी कार में आए थे। आते ही कार को ATM के पास लगाया व ताला तोड़ कर अंदर घुस गए। सबसे पहले लुटेरों ने CCTV कैमरों को जलाने की कोशिश की। इसके बाद गैस कटर से ATM काट उसमें पड़ी करीब 26 लाख की नकदी लेकर फरार हो गए। गांव वालों ने सुबह जब ATM टूटा देखा तो बैंक मैनेजर जितेंद्र कुमार को सूचना दी। इसके बाद बैंक मैनेजर ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया और डीवीआर कब्जे में ले ली।
कुछ ही दूर पर पुलिस कर रही थी गश्त
गांव लल कलां में जिस स्थान पर घटना हुई, उससे कुछ दूरी पर नीलो पुल है, जहां रातभर पुलिस की गश्त रहती है। इसके बावजूद बेखौफ लुटेरे घटना को अंजाम देने में कामयाब रहे।
घटना के बाद लकीर पीटती रही पुलिस
गांव लल कलां में बेखौफ लुटेरे ATM काटर नकदी उड़ा ले गए , लेकिन कर्फ्यू में गश्त कर रही पुलिस को भनक तक नहीं लगी। लूट के बाद सुबह पुलिस ने डीवीआर कब्जे में ले सुराग लगाती रही, लेकिन कुछ पता नहीं चला। हालांकि एसएचओ कुलजिंदर सिंह का कहना है कि अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
रात को राम भरोसे बैंक के ATM की सुरक्षा
पुलिस की हिदायत के बावजूद गांव लल कलां में एचडीएफसी बैंक का ATM रात को राम भरोसे चल रहा था। यहां कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था। सुरक्षा व्यवस्था के सवाल पर बैंक के मैनेजर का कहना है कि बैंक का गनमैन भी बैंक बंद होने के साथ ही चला जाता है। ऐसे में इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार कौन है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------