नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती के ऐलान ने कई राजनीतिक दलों की टेंशन बढ़ा दी है। मायावती ने बसपा के विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल होने की चर्चाओं को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि वह आगामी चार राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव व लोकसभा चुनाव 2024 के लिए किसी भी गठबंधन में भी शामिल नहीं होंगी। उन्होंने एलान किया है कि बसपा अकेले ही चुनाव लड़ेगी।
यह भी पढ़ें : DC meeting with Industrialists : खेल व रबर इंडस्ट्री के उद्योगपतियों के साथ डिप्टी कमिश्नर ने की बैठक, समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर जाने का दिया आश्वासन
Lok Sabha Election 2024 : दरअसल पहले ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि बसपा I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल हो सकती है और इसके लिए पूरी प्लॉटिंग भी की जा रही है। दरअसल यूपी में कांग्रेस ने दलित समुदाय से आने वाले बृजलाल खाबरी को हटा दिया था, जिसकी वजह से ऐसा संदेश गया कि मायावती को कंफर्ट फील कराने के लिए उसने खाबरी को हटाकर अजय राय को यूपी की कमान सौंपी है ताकि उन्हें ऐसा न लगे कि कांग्रेस एक ओर उन्हें गठबंधन में शामिल कराना चाहती है और दूसरी ओर यूपी में दलित समुदाय से ही आने वाले नेता को कमान भी दी है।
यह भी पढ़ें : Municipal Elections in Punjab : पंजाब में निगम चुनाव का बजने वाला है बिगुल, CM मान ने विकास कार्यों की दी डेडलाइन
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------