नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Indian Railways News : बस और मेट्रो ट्रेन में महिलाओं के लिए अलग से सीट आरक्षित होती हैं। दिल्ली मेट्रो ट्रेन में प्रत्येक कोच में महिला सीट रिजर्व होने के अलावा अलग से एक कोच भी रिजर्व होता है। ईएमयू और डीएमयू ट्रेन में भी महिलाओं के लिए अलग से कोच होता है। भारतीय रेलवे की ओर से अब लंबी दूरी की ट्रेन में भी महिला यात्रियों के लिए बर्थ रिजर्व की गई है Union Railway Minister Ashwini Vaishnav ने कहा कि लंबी दूरी की ट्रेनों में महिला यात्रियों की आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रेलवे ने विशेष बर्थ निर्धारित करने सहित कई सुविधाएं शुरू की हैं।
यह भी पढ़ें : Announcement for Women – महिलाओं के लिए हुआ बड़ा ऐलान, सरकार मुफ्त में देगी 5000 रुपये की ये सुविधा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में स्लीपर क्लास में 6 बर्थ का आरक्षण कोटा और गरीब रथ, राजधानी, दुरंतो समेत पूरी तरह से वातानुकूलित (air conditioned) एक्सप्रेस ट्रेनों की थर्ड एसी कोच में 6 बर्थ का आरक्षण कोटा महिला यात्रियों के लिए निर्धारित किया गया है। इनके अलावा हर स्लीपर कोच में 6 से 7 लोअर बर्थ, वातानुकूलित 3 टियर (3एसी) में कोच में चार से पांच लोअर बर्थ और Air Conditioned 2 टियर (2एसी) कोच में 3 से 4 लोअर बर्थ वरिष्ठ नागरिकों, 45 वर्ष और उससे अधिक उम्र की महिला यात्रियों और गर्भवती महिलाओं के लिए निर्धारित की गई हैं. यह रिजर्वेशन ट्रेन में उस श्रेणी के डिब्बों की संख्या के आधार पर होगा।
Indian Railways News : रेल मंत्री ने कहा कि ट्रेनों में महिला यात्रियों की सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची के तहत ‘पुलिस’ और ‘लोक व्यवस्था’ राज्य के विषय हैं, रेलवे सुरक्षा बल जीआरपी और जिला पुलिस यात्रियों को बेहतर सुरक्षा मुहैया कराएगी। इन तमाम सहूलियतों के अलावा रेलगाड़ियों और स्टेशनों पर महिला यात्रियों सहित अन्य यात्रियों की सुरक्षा के लिए जीआरपी के तालमेल से रेलवे द्वारा कुछ और कदम भी उठाए जा रहे हैं। रेलवे सुरक्षा बल ने पिछले साल 17 अक्टूबर को एक अखिल भारतीय पहल “मेरी सहेली” शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य ट्रेनों से यात्रा करने वाली महिला यात्रियों को उनकी पूरी यात्रा में सुरक्षा प्रदान करना था।