अहमदाबाद (वीकैंड रिपोर्ट): जूतों के बाद लोकसभा चुनावों में नेताओं पर थप्पड़ पड़ने शुरू हो गए हैं। इसकी शुरुआत हुई है कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल से। पटेल को मंच पर आकर एक शख्स ने चाटा मारा है। सुरेंद्र नगर के बढवान में जब ये घटना हुई तब लोगों ने चाटा मारने वाले शख्स की बुरी तरह से पिटाई की। हार्दिक पटेल को चाटा मारने का वीडिया भी सामने आया है। थप्पड़कांड के बाद हार्दिक पटेल ने बीजेपी को हमले के लिए दोषी ठहराया। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी मुझपर हमले करवा रही है। वह चाहती है कि मुझे मार दिया जाए। इन हमलों पर हम चुप नहीं रहेंगे।’ बता दें कि गुरुवार को बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव पर जूता फेंककर हमला किया गया। राव और भूपेंद्र यादव साध्वी प्रज्ञा को टिकट दिए जाने पर बीजेपी हेडक्वॉर्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, तब यह घटना हुई। ]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------