नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : By Poll 2023 : अलग-अलग राज्यों में होने वाले उपचुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। चुनाव आयोग ने छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों (झारखंड, त्रिपुरा, केरल, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड) के चुनाव तारीख घोषित की है। इन सीटों पर पांच सितंबर को उपचुनाव होंगे।
यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi Bungalow : राहुल गांधी को उनका पुराना सरकारी बंगला मिला वापस
By Poll 2023 : चुनाव आयोग ने बताया कि यूपी की घोसी, उत्तराखंड की बागेश्वर, बंगाल की धुपगुड़ी, झारखंड की डुमरी, केरल की पुथुपल्ली, त्रिपुरा की बॉक्सानगर और धनपुर सीट पर वोटिंग होगी। उल्लेखनीय है कि डुमरी सीट पर उपचुनाव जगरनाथ महतो की मौत के कारण हो रहा है। वहीं केरल की पुथुपल्ली सीट पर इलेक्शन ओमान चांडी के निधन की वजह से कराया जा रहा है। उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर चुनाव चंदन कुमार दास की मौत और बंगाल की धुपगुड़ी सीट पर भी विष्णु पद रे के निधन के कारण चुनाव हो रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------