कोलकाता (वीकैंड रिपोर्ट) : Bengal Flat Sale Case : तृणमूल कांग्रेस सांसद और बांग्ला फिल्म अभिनेत्री नुसरत जहां मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचीं। उनसे फ्लैट देने के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी मामले में पूछताछ की जा रही है। नुसरत पर आरोप है कि 2 कमरों का फ्लैट देने के नाम पर 500 लोगों से पैसे लिए गये, लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी फ्लैट नहीं दिया गया बशीरहाट से तृणमूल सांसद ने इस धोखाधड़ी मामले में सभी आरोपों से इनकार किया है।
यह भी पढ़ें : G-20 Summit 2023 : जी 20 के बाद भी भारत में रुके हैं कनाडा के पीएम, ये है वजह
Bengal Flat Sale Case : एक्ट्रेस ने कहा कि वह जांच में सहयोग करेंगी। साल 2014-15 में 400 से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों ने एक कंपनी में पैसा जमा किया था। इस दौरान प्रत्येक व्यक्ति से 5.5 लाख रुपये लिए गए और उन्हें इसके बदले में 1,000 वर्ग फुट का फ्लैट देने का वादा किया गया था। हालांकि, ऐसा नहीं किया गया और न तो किसी को फ्लैट मिला और न ही पैसे वापस दिए गए।