उत्तर प्रदेश (वीकैंड रिपोर्ट) Akhilesh yadav and Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज लख़नऊ में प्रेस के माध्यम से ऐलान किया की अगर ”गठबंधन इंडिया” की सरकार आती है तो वो जनता को 10 किलो मुफ्त राशन देंगे। पहले हम 5 दे रहे थे लेकिन अब 10 दिया जाएगा। इसके साथ ही बोले की आजकल 80 करोड़ लोंगो को फ्री राशन बात की जाती हैं। हम तो 10 किलो देने जा रहे है। हमने कर्नाटक और तेलगाना की जनता को दे रहे है।
INDIA गठबंधन की सरकार लोगों को हर महीने 10 किलो अनाज देगी।
: कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge pic.twitter.com/wBDBC2nUKf
— Congress (@INCIndia) May 15, 2024
खरगे बोले की फ़ूड सिक्युरिटी बिल तो वैसे भी कांग्रेस सर्कार ही लेकर आई थी । खरगे ने जातीय जनगणना का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि दलित, आदिवासी, पिछड़े, महिलाओं और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आगे लाने के लिए हम जातीय जनगणना करने वाले हैं. इसलिए कर रहे हैं कि जिससे पता चल सके कि लोगों की आर्थिक, सामाजिक और स्वास्थ्य की हालत क्या है। इसे देखकर उस पर पॉलिसी बनाने के लिए काम किया जाएगा।
पीएम मोदी पर तंज कसते हुए खरगे ने कहा कि उन्होंने अहमदाबाद में कहा कि देखो तुम्हारे घर में दो भैंस है तो ये (कांग्रेस) एक मुसलमानों को दे देगी. एक प्राइम मिनिस्टर इतना झूठ बोलते हैं. खरगे ने आगे कहा कि पीएम कांग्रेस को जितनी गालियां देते हैं, उतना शायद राम का नाम भी नहीं लेते हैं। खरगे बोले की जनता इस बार मोदी को bye bye बोलने वाली है और ”गठबंधन” की ही सरकार आने को सारी सहूलते देंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------