
पंचकुला ( वीकैड रिपोर्ट ) : कोरोना के कहर से हरियाणा की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है. यहां पर लगातार बढ़ते कोरोना के नए मामलों के बीच राज्य सरकार ने सख्ती की है. हरियाणा के 9 जिले पंचकुला, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, रोहतक, करनाल, हिसार, सिरसा और फतेहाबाद में रात 10 बजे से लेकर 3 मई की सुबह 5 बजे तक वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया गया है.
एक दिन पहले हरियाणा में वीरवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,947 नए मामले सामने आए थे. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,74,145 तक पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 97 मरीजों की मौत के साथ ही इस घातक वायरस के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,118 हो गई. हरियाणा में अब तक 3,76,852 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 93,175 मरीज उपचाराधीन हैं.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











