मेरठ (वीकैंड रिपोर्ट) : Violation of Traffic Rules : यातायात नियमों का उल्लंघन अब भारी पड़ेगा। वाहन का नंबर प्लेट कैमरे में कैद हो जाएगा। रेड लाइट जंप किया तो सीधे घर पर चालान पहुंचेगा। Intelligent Traffic Management System (ITMS) के तहत शहर में कंपनी ने काम शुरू कर दिया है। 31 दिसबंर तक प्रोजेक्ट के काम पूर्ण करने लक्ष्य रखा गया है। प्रोजेक्ट का काम जापानी कंपनी NEC Corporation India प्रा.लि. को दिया गया है। मेरठ जिले में कंपनी ने पिछले महीने सर्वे का काम पूरा कर लिया था। अब कंपनी की Technical Team ने चौराहों पर Optical Fiber Cable (OFC) लगाना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें : ED Action Against Fastway Owners – ED की बड़ी कार्रवाई, फास्टवे के मालिक और बड़े ठेकेदारों समेत 8 जगहों पर रेड
OFC से ही ट्रैफिक मैनेजमेंट के सारे सिस्टम जोड़े जाएंगे। Smart City Plan के तहत शहर के नौ चौराहों पर ITMS चालू करने के लिए कंपनी NEC ने कार्रवाई शुरू कर दी है। ITMS के लिए नगर निगम में जहां Temporary Control Room का निर्माण अंतिम चरण में है। नगर निगम के एक्सईएन (xen) का कहना है कि 31 दिसंबर तक ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर चौराहों को तैयार कर देना है। नगर निगम कंपनी से हर दिन की अब रिपोर्ट ले रहा है।
Violation of Traffic Rules : कमिश्नर सुरेंद्र सिंह लगातार कंपनी और निगम के अधिकारियों से रिपोर्ट ले रहे हैं। निगम अधिकारियों और ITMS कंपनी के अधिकारियों के अनुसार ट्रैफिक मैनेजमेंट के तहत इस योजना में जनता को जागरूक करने की भी कोशिश होगी। एक City Traffic Surveillance Center खोला जाएगा। जंक्शन इंप्रूवमेंट किया जाएगा। साइनेज, आईटी क्षेत्र में डिमांड रिस्पोन्सिव ट्रैफिक सिग्नल आदि कार्य भी होंगे। पैलिकन सिग्नल, ट्रैफिक सर्विलांस कैमरा, रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन, वेरिएबल मैसेज साइन बोर्ड, एरिया ट्रैफिक मैनेजमेंट, कॉरीडोर मैनेजमेंट पर काम होगा।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/BLC1S209t5CLqAaHcVGeYH
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------