नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Vehicles Registration Notice : देश में Electric Vehicles को बढ़ावा देने के लिए Central Government ने कई तरह की Policy पहले ही लागू कर रही है, कई Concessions and Incentives भी दे रही है। FAME-2 Policy के तहत सरकार ने Subsidy को भी बढ़ाया है ताकि लोगों को Electric Vehicle Economical कीमत पर मिल सके। अब सरकार ने Electric Vehicle के लिए एक और राहत का ऐलान किया है।
Vehicles Registration Notice : सड़क परिवहन मंत्रालय ने बैटरी से चलने वाली गाड़ियों यानी Electric Vehicle के लिए Registration Certificate Fee को माफ कर दिया है, अगर आप कोई Electric Vehicle खरीदने की सोच रहे हैं, चाहे वो Two Wheeler or Four Wheeler, उसके Registration के लिए आपको फीस नहीं देनी है। अगर आपके पास कोई E-Vehicles पहले से है तो उसे RC Renewal के लिए भी आपको अब कोई फीस नहीं देनी है। मंत्रालय की तरफ से इसे लेकर एक Notification जारी कर दिया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------