
ऑस्ट्रेलिया (वीकेंड रिपोर्ट) : कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया ने भी भारत से आने वाली फ्लाइट्स को रद्द करने का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को भारत से आने वाली सीधी उड़ानों पर अस्थाई रूप से रोक लगाने की घोषणा की है. भारत में ‘डबल म्यूटेंट’ कोरोना वायरस वैरिएंट के डर के चलते कई देशों ने उड़ानों पर रोक लगा रखी है. वहीं, कई देशों ने भारत में यात्रा करने वाले नागरिकों के लिए सलाहकार जारी कर दी है.
भारत से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने वाले देशों में ऑस्ट्रेलिया का नाम भी शामिल हो गया है. प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा है कि यह सस्पेंशन कम से कम 15 मई तक जारी रहेगा. खास बात है कि ऑस्ट्रेलिया की वजह से लगाए गए इस ताजा रोक के बाद कई नागरिक और बड़े क्रिकेट खिलाड़ी भारत में अटक गए हैं. अब तक हॉन्गकॉन्ग, ब्रिटेन, दुबई, कनाडा, न्यूजीलैंड और ईरान ने रोक लगा दी है. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने भी भारत से आने वाले यात्रियों पर दो हफ्तों का बैन लगाने का फैसला किया है.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




