नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) :Thieves Stopped the Metro : दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन कॉरिडोर के एक खंड पर ट्रेन सेवा में देरी हुई है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने बुधवार को यह जानकारी दी। डीएमआरसी ने यात्रियों को सतर्क करने के लिए ट्वीट किया। इसने सुबह ट्वीट किया, ‘‘मजेंटा लाइन के बारे में जानकारी : कालिंदी कुंज और ओखला पक्षी अभयारण्य के बीच सेवाओं में देरी। अन्य सभी लाइनों पर सेवा सामान्य है।’’
यह भी पढ़ें : Meghalaya Assembly Elections : आज निर्वाचन आयोग करेगा नगालैंड, त्रिपुरा, मेघालय विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा
Thieves Stopped the Metro : डीएमआरसी ने एक ट्वीट कर मजेंटा लाइन की तरफ यात्रा करने वाले लोगों से कहा कि कालिंदी कुंज और ओखला बर्ड सेंचुरी के पास मजेंटा लाइन की सेवा में विलंब हो रही है। अन्य लाइनों पर सेवा सुचारू गति से चालू है। कई लोगों ने ट्विटर पर अपनी परेशानी का जिक्र करते हुए कहा कि इस लाइन पर सेवा बाधित होने से उन्हें दिक्कत हुई है। इस संबंध में डीएमआरसी की तरफ से बताया गया है कि मजेंटा लाइन के पास तार चोरी की कोशिश की गई है।