जालंधर (प्रदीप वर्मा) : 300 Cr. Deal Update : महानगर के बीचोंबीच 300 करोड़ के भूमि सौदे को लेकर नया खुलासा हुआ है। सूत्रों के अनुसार जिस जमीन के सौदे की बात चल रही है वे जमीन किसी सरकारी बैंक के पास गिरवी पड़ी है। सरकारी विभाग 110 करोड़ रुपए अदा कर के इस जमीन को बैंक से मुक्त करवाएगा और फिर बोली के माध्यम से अपने ही चहेते को जमीन दिलाई जाएगी। सूत्रों के मुताबिक दो किश्तों में रकम बैंक को अदा की जानी है जिसमे से एक किश्त अदा कर दी गयी है। इस सारी प्रक्रिया में एक नेता जी का अहम रोल है और नेता जी ने अपनी गोटियां सेट कर ली हैं और ये गोटियां हर कदम पर वही करेंगी जो नेता जी कहेंगे।
यह भी पढ़ें : Allegations of sexual abuse on the president : भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर यौन शोषण के आरोप, दूसरे दिन भी जंतर मंतर पर डटे दिग्गज रेसलर
300 Cr. Deal Update :-
सूत्रों के अनुसार इस सौदे को छिपाने के लिए चंडीगढ़ तक जोर लगाया गया है और जो लोग इस डील से जुड़े हैं वे इस डील की बात फोन पर भी नहीं करते। जब पार्टी के किसी काम या विभाग के किसी काम से मुख्य अतिथि के रूप में मुलाकात होती है तो फिर थोड़े शब्दों में डील कहां तक पहुंची ये बता दिया जाता है। इस सारी डील का मामला लतीफपुरा से भी जुड़ा हो सकता है क्योंकि वहां भी कुछ रसूखदारों का फायदा दिलाने के आरोप लगते रहे हैं। 300 करोड़ की लैंड डील मामले में सबसे अहम कड़ी वो नेता है जिसने कुछ कारोबारियों के माध्यम से इस लैंड को ढूंढ निकाला। हालांकि लैंड पहले ही खोजी हुई थी बस नेता जी ने गोटियां बाद में सेट कर ली। यह डील कहां तक पहुंची इसके बारे में हम अगली कड़ी में खुलासा करेंगे।
300 Cr. Deal Update : गौरतलब है लतीफपुरा में कुछ रसूखदारों का फायदा दिलाने के आरोप लगते रहे हैं जबकि अगर इतना जौर विधायक साहब नें लतीफपुरा के मामले में लगाया होता तो शायद लतीफपुरा न उजड़ा होता।