कोटा (वीकैंड रिपोर्ट) : Airgun Accident : खेल-खेल में 10वीं के स्टूडेंट से एयर गन का ट्रिगर दब गया। इस हादसे में छर्रे स्टूडेंट के आंख से पार होते हुए सिर में घुस गए। हादसे के नाबालिग को आनन-फानन में घरवाले हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। यहां से स्टूडेंट को जयपुर रेफर कर दिया गया है। मामला कोटा के कैथून थाना क्षेत्र के झालीपुरा गांव का है। जानकारी के अनुसार मणिकरण (17) अपने भाइयों को बता रहा था कि एयर गन कैसे चलती है तभी गलती से ट्रिगर दब गया। अभी मणिकरण की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के वक्त घर में केवल महिलाएं और बच्चे ही थे। मणिकरण को जब कोटा लेकर आए तो पता चला छर्रा उसके ब्रेन तक पहुंच गया है और उसका दिमाग काम नहीं कर रहा है।
यह भी पढ़ें : Modi Surname Controversy : राहुल गांधी को दो साल की सजा, तुरंत मिली जमानत
Airgun Accident : मणिकरण को जब कोटा लेकर आए तो पता चला छर्रा उसके ब्रेन तक पहुंच गया है और उसका दिमाग काम नहीं कर रहा है। कैथून थाना सीआई महेंद्र मारू ने बताया कि 10वीं में पढ़ने वाले मणिकरण का हाल ही में एग्जाम हुई है। एग्जाम होने के बाद मामा का लड़का गांव आया था। इस दौरान घर के दूसरे बच्चे भी थे। मणिकरण के पिता परविंदर सिंह ने बताया था कि घर के गेट के पास एक एयर गन रखी हुई थी। चार-पांच बच्चे मस्ती कर रहे थे, तभी एयर गन मणिकरण के हाथ लग गई।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------