कोटा (वीकैंड रिपोर्ट) : Students Committed Suicide : किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों का आत्महत्या करना बहुत ज्यादा ही चिंतनीय है। राजस्थान के कोटा में तो ऐसे कई मामले सामने आते रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में कोटा में मेडिकल कॉलेज में दाखिले की तैयारी कर रहे दो छात्रों ने कल को आत्महत्या कर ली। इसके साथ ही कोटा में इस साल तैयार कर रही छात्रों की आत्महत्या की संख्या 23 पहुंच गई है। सिर्फ अगस्त माह में 6 छात्रों ने आत्महत्या कर ली है।
यह भी पढ़ें : Gang Rape with Student : सात दिन तक बच्चे को हवस का शिकार बनाते रहे सहपाठी, मुंह खोलने पर की पिटाई
Students Committed Suicide : महज छह घंटों के भीतर कोटा में दो छात्रों ने आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद प्रदेश सरकार ने एक्शन लेते हुए कोचिंगं इंस्टिट्यूट को निर्देश दिया है कि वह दो महीनों तक टेस्ट ना लें। रविवार को 16 साल का एक छात्र जोकि महाराष्ट्र का रहने वाला है, उसने विज्ञान नगर इलाके में इंस्टिट्यूट की छठी मंजिल से कूदकर जान दे दी। सर्कल ऑफिसर धरमवीर सिंह ने बताया कि दोपहर में टेस्ट के बाद छात्र ने आत्महत्या कर ली। इस घटना के 6 घंटे के बाद 18 साल का एक छात्र जोकि बिहार से यहां तैयारी करने पहुंचा था, उसने कमरे में पंखे से लटकर अपनी जान दे दी।