वाराणसी (वीकैंड रिपोर्ट)-Smuggling by hiding gold in private part exposed…लोग तस्करी के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। कुछ तरीके इतने खतरनाक होते हैं कि खुद के शरीर के साथ खिलवाड़ करने से भी ये लोग नहीं चूकते। यहां एयरपोर्ट पर यूएई से आने वाले एक शख्स से 38 लाख का सोना बरामद किया गया है। यह शख्स अपने प्राइवेट पार्ट में सोने के पेस्ट से भरे तीन कैप्सूल छिपाकर तस्करी कर रहा था। एयरपोर्ट पर स्कैनिंग के दौरान वह पकड़ में आया और उसके मलाशय से 633 ग्राम सोने से भरे कैप्सूल पाए गए। इसके बाद डॉक्टरों की मदद से तस्करी का यह माल बाहर निकाला गया।
Smuggling by hiding gold in private part exposed
आरोपी संदीप वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा तो जांच के दौरान पकड़ा गया। कस्टम अधिकारियों ने देखा कि वह जांच की लाइन में बार-बार पीछे जाकर खड़ा हो जा रहा है। जब ऐसा उसने कई बार किया तो उसकी गहनता से स्कैनिंग की गई। इसमें पाया गया कि उसने अपने मलाशय में प्लास्टिक के कैप्सूल में सोना छिपा रखा है। उसकी जांच के लिए डॉक्टर बुलाए गए। उन्होंने एनीमा देकर ये कैप्सूल निकाले।