नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Rozgar Mela 2023 : पीएम मोदी ने देश के 70 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपें है। पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले ये रोजगार मेले NDA और भाजपा सरकार की नई पहचान बन गए हैं। आज एक बार फिर 70 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले हैं। मुझे खुशी है कि भाजपा के शासन वाली राज्य सरकारे भी लगातार इस तरह के रोजगार मेले आयोजित कर रही हैं। पीएम मोदी ने नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं और उनके परिवारों को बधाई दी। उन्होंने 70 हजार 126 युवाओं को लेटर दिए हैं।
यह भी पढ़ें : Earthquake : पंजाब, हिमाचल, हरियाणा सहित पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके, हिली धरती
Rozgar Mela 2023 : रोजगार मेला केंद्र सरकार की एक खास पहल है, जिसके तहत जल्द और बिना परेशानी के अप्वॉइंटमेंट लेटर दिए जाते हैं। सरकार को उम्मीद है कि रोजगार मेला आने वाले समय में रोजगार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। साथ ही युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर देगा।