मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) : Railway Viral Video : भारतीय सेना से जुड़ा अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स खूब प्यार लुटा रहे हैं।
Railway Viral Video : वायरल हो रहे इस वीडियो में पुलिसकर्मी और कुछ रेलवे स्टाफ मिलकर ट्रेन को धक्का लगा रहे हैं। सभी लोग पहले ट्रेन को जिस दिशा में धक्का दे रहे होते हैं, ट्रेन उस दिशा में थोड़ी भी आगे नहीं बढ़ती है। इसके बाद सभी लोग दूसरी दिशा में ट्रेन को धक्का देने लगते हैं और थोड़ी ही देर में ट्रेन धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगती है। जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ती है सभी रेलवे स्टाफ खुश नजर आते है।
https://twitter.com/B5001001101/status/1678258008512667648?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1678258008512667648%7Ctwgr%5E4ed864d5a725d824b73e3d0e863cc5190a4eba17%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnewse7live.com%2Fnational-headline%2F41606%2F