नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : PM Modi Inaugurates Vibrant Gujarat Summit : वाइब्रेंट गुजरात समिट राजधानी गांधीनगर में आज से शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार इसका उद्घाटन कर दिया है। यह समिट गांधीनगर में महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है। 10 से 12 जनवरी तक सम्मेलन के 10वें संस्करण का आयोजन हो रहा है। इस समिट के लिए प्रधानमंत्री मोदी 8 जनवरी से ही गुजरात में हैं। इस बार समिट की थीम ‘गेटवे टू द फ्यूचर’ रखी गई है। सम्मेलन में 34 देश और 16 संगठन शामिल होंगे। नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने साल 2003 में पहली वाइब्रेंट गुजरात समिट की थी। तब से अब तक नौ बार ये समिट हो चुकी है। इस समिट का 9वां संस्करण 2019 में हुआ था। वाइब्रेंट गुजरात समिट की वेबसाइट का दावा है कि इस बार 50 हजार से ज्यादा कंपनियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है।
वाइब्रेंट गुजरात का इतिहास
PM Modi Inaugurates Vibrant Gujarat Summit : 2001 में गुजरात के भुज में विनाशकारी भूकंप आया था। इसके एक साल बाद गुजरात में दंगे हुए। इससे गुजरात के निवेश पर काफी असर पड़ा। इसके बाद सरकार ने गुजरात की इमेट बदलने के लिए काम शुरू किया। पीएम नरेन्द्र मोदी ने तब एक बड़े सम्मेलन के लिए तैयारी शुरू करने को कहा। पीएम मोदी नए नाम की तलाश में थे। तब इसका नाम वाइब्रेंट गुजरात तय किया गया। 28 सितंबर से 02 अक्टूबर 2003 के बीच पहला ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो’ हुआ।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------