
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)– PM Modi Parliament : चीन में हुए कोरोना विस्फोट के बाद भारत सरकार अलर्ट पर है। इसी संबंध में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाईलेवल बैठक बुलाई है। यह बैठक 3.30 बजे होनी है। वहीं वीरवार को संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मास्क लगाकर संसद पहुंचे वहीं लोकसभा के स्पीकर आम बिड़ला और राज्यसभा के स्पीकर जगदीप धनखड़ भी मास्क लगाए हुए नजर आए। कई सांसद ऐेसे भी दिखे, जिन्होंने मास्क नहीं लगाया था।
यह भी पढ़ें : Bikaner Land Deal Case : रॉबर्ट वाड्रा को हाईकोर्ट का झटका, याचिका खारिज
PM Modi Parliament : इसी बीच ओम बिड़ला ने सभी सांसदों से कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि एक बार फिर महामारी विकराल रूप ले रही है, इसीलिए सभी को सतर्क रहना होगा। संसद में सभी के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। पीएम मोदी का मास्क पहनना एक बड़ा संदेश है जो यह दर्शाता है कि जनता को कोरोना के कारण एहतियात बरतनी होगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











