जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Petrol Diesel Price : Petrol-Diesel की कीमत में शुक्रवार सुबह भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. पिछले 3 हफ्तों से अधिक समय से Oil Companies ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर रखी हैं. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये और डीजल 86.67 रुपये है. मालूम हो कि केंद्र सरकार ने दिवाली पर जनता को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में 5 रुपये और 10 रुपये की कटौती की थी. यूपी-बिहार समेत विभिन्न राज्यों ने अपने यहां वैट कम कर दिया था.
यह भी पढ़ें : Violation of Traffic Rules – यातायात नियमों का उल्लंघन पड़ेगा भारी, रेड लाइट क्रॉस किया तो सीधा घर पहुंचेगा चालान
मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और 94.14 रुपये प्रति लीटर डीजल बिक रहा है. चेन्नई में 101.40 रुपये में पेट्रोल और 91.43 रुपये प्रति लीटर डीजल की बिक्री हो रही है. कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 104.76 रुपये और 101.56 रुपये में डीजल बना हुआ है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लोगों को एक लीटर पेट्रोल के लिए 107.23 रुपये और डीजल के लिए 90.87 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं.
Petrol Diesel Price : जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम :-
विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में Crude Oil की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. Oil Marketing Companies कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम प्रतिदिन सुबह 6 बजे अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.