नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) Parliament Special Session : संसद में विशेष सत्र समाप्त हो गया है। इस सत्र में लोकसभा और राज्यसभा दोनों में निर्धारित समय से अधिक कामकाज हुआ। पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार, 17वीं लोकसभा में अब तक केवल यही सत्र ऐसा रहा जिसमें कार्यवाही स्थगित होने की वजह से कामकाज बाधित नहीं हुआ।
Parliament Special Session : संसद के विशेष सत्र में दोनों सदनों में महिला आरक्षण विधेयक पारित किया गया जो इस सत्र में पारित एकमात्र विधेयक है। इसके अलावा दोनों सदनों में संसद के 75 वर्ष की यात्रा और चंद्रयान-3 की सफलता पर चर्चा भी हुई। थिंक टैंक के आंकड़ों के अनुसार, 17वीं लोकसभा में ऐसा पहली बार हुआ, जब लोकसभा ने स्थगन की वजह से अपना समय नहीं बर्बाद किया। बता दें कि 18 से 22 सिंतबर के बीच संसद का विशेष सत्र बुलाया गया था, जिसमें महिला आरक्षण बिल को पास किया गया। हालांकि, विशेष सत्र पांच दिनों के लिए बुलाया गया था, लेकिन इसे एक दिन पहले ही समाप्त कर दिया गया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------