दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : OYO IPO : आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (initial public offering) यानी आईपीओ (IPO) का बाजार चालू जनवरी-मार्च की तिमाही में भी गुलजार रहेगा। OYO का IPO भी बहुत जल्द लॉन्च होगा। सूत्रों के मुताबिक, हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री फर्म ओयो (Hospitality Industry Firm Oyo) की मूल कंपनी ऑरैवल स्टेज लिमिटेड (Parent Company Oraval Stage Limited) को BSE और NSE में लिस्ट होने की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है।
यह भी पढ़ें : Viral Wedding Card – दूल्हे ने अपने शादी के कार्ड पर प्रिंट कराई ऐसी चीज, पढ़कर हैरान रह गए लोग
OYO IPO : ऑयो ने 8,430 करोड़ रुपये के IPO के लिए आवेदन किया है। इस पेशकश के तहत 7,000 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा और 1,430 करोड़ रुपये तक की बिक्री (OFS) जरिए होगी। PTI -भाषा को मिले दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी को हाल ही में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) और BSE से सूचीबद्ध होने की अनुमति मिली है।
OYO IPO : शेयर बाजार आमतौर पर जब IPO को मंजूरी मिलने वाली होती है, तब इस तरह आगे बढ़ने की सुविधा देते हैं। ऐसे में यह संकेत मिलता है कि कंपनी को जल्द ही बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल सकती है। ऑयो ने पिछले साल सितंबर में मार्केट रेगुलेटर के पास IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा कराए थे। सूत्रों के अनुसार, सेबी का ऑब्जर्वेशन फाइनल स्टेज में है और अगले 10 दिनों में इसके पूरा हो जाने की उम्मीद है।