नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Parliament Budget Session : विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों ने बुधवार को अडाणी समूह से जुड़े मामले को लेकर संसद भवन से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय तक मार्च निकालने और जांच एजेंसी को एक शिकायत सौंपने का निर्णय किया है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन परिसर में स्थित कार्यालय में विपक्षी दलों के नेताओं ने अडाणी मुद्दे पर अपनी संयुक्त रणनीति में समन्वय के लिए एक बैठक की।
यह भी पढ़ें : Delhi Air Pollution : संभल जाएं….खराब होती जा रही है दिल्ली की हवा
Parliament Budget Session : वहीं, संसद के बजट सत्र के तीसरे दिन लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामे की वजह से दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। सदन में एक बार फिर अडाणी मामले में जेपीसी जांच की मांग को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया। संसद के दोनों सदनों में पिछले दो दिनों से इस मांग को लेकर जमकर हंगामा हुआ था। हंगामे के कारण मंगलवार की कार्यवाही को बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।