नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : OpenAI CEO Sam Meet PM Modi : OpenAI के CEO सैम अल्टमैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इस मुलाकात में भारत में AI के फ्यूचर और इसकी दिक्कतों पर चर्चा हुई है। अल्टमैन ने अपनी मुलाकात के बारे में ट्विटर पर जानकारी दी है। IIIT दिल्ली में हुई डिजिटल इंडिया डायलॉग इवेंट में अल्टमैन ने बातचीत की जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें : Nirmala Sitharaman Daughter Wedding : वित्त मंत्री सीतारमण की बेटी की हुई शादी, संतों ने भी दिया आशीर्वाद
ऑल्टमैन ने कहा, हम उन नए विचारों पर काम कर रहे हैं, जो लगता है कि हमें इसकी जरूरत है, लेकिन हम शुरुआत के करीब नहीं हैं। ज्यादा सिक्योरिटी ऑडिट होने की जरूरत है, काश मैं आपको अगले जीपीटी की समयरेखा के बारे में बता पाता। बीते महीने में, ऑल्टमैन ने स्वीकार किया था कि अगर जनरेटिव एआई टेक्नोलॉजी गलत हो जाती है, तो यह अच्छा है, क्योंकि अमेरिकी सीनेटरों ने चैटजीपीटी जैसे एआई चैटबॉट्स के बारे में अपनी आशंका व्यक्त की थी।
यह भी पढ़ें : IED Attack At BJP MLA House : BJP विधायक के घर पर आईईडी बम से हमला, जोरदार धमाके से उड़ा गेट
OpenAI CEO Sam Meet PM Modi : अल्टमैन ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद खुशी जाहिर की है। अल्टमैन ने कहा, “यह बहुत अच्छा था। यह सचमुच मजेदार था। वह बहुत उत्साही थे, वास्तव में एआई और इसके लाभों के बारे में विचारशील थे। हमने पूछा कि भारत ने चैटजीपीटी को इतनी जल्दी और इतनी जल्दी क्यों अपना लिया है। यह देखना वाकई हमारे लिए मजेदार रहा। उनके पास इस बारे में शानदार जवाब थे।
great conversation with @narendramodi discussing india's incredible tech ecosystem and how the country can benefit from ai.
really enjoyed all my meetings with people in the @PMOIndia. pic.twitter.com/EzxVD0UMDM
— Sam Altman (@sama) June 9, 2023