नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : One Crore for ASI Family : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) शंभु दयाल के परिजन को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। दयाल की शहर के मायापुरी इलाके में एक झपटमार ने कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। केजरीवाल ने ट्वीट किया, “जनता की रक्षा करते हुए एएसआई शंभु जी ने अपनी जान तक की परवाह नहीं की। वह शहीद हो गए। हमें उन पर गर्व है। उनकी जान की कोई कीमत नहीं, पर उनके सम्मान में हम उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देंगे।”
यह भी पढ़ें : Punjab Police Constable Murder : फगवाड़ा में गैंगस्टरों से मुठभेड़, कांस्टेबल शहीद
One Crore for ASI Family : दिल्ली के मायापुरी इलाके में 4 जनवरी को दिल्ली पुलिस को एक सूचना मिली थी कि मायापुरी फेस वन इलाके की झुग्गी में एक शख्स का किसी ने मोबाइल छीन लिया है। इसके बाद एएसआई शंभु दयाल मौके पर पहुंचे और आरोपी अनीस को पकड़ कर ले जा रहे थे, लेकिन जैसे ही वो आरोपी अनीस को झुग्गियों से बाहर लेकर इंडस्ट्रियल इलाके में पहुंचे तभी अचानक अनीस ने जेब से चाकू निकाला और एएसआई दयाल पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ चाकू से वार करने शुरू कर दिए। इसके बाद वो घायल हो गए और शहीद हो गए।