फरीदकोट (विपन मित्तल) : New Rules for Neela Card Holders : सरकार सस्ता राशन तो देती है लेकिन उसके लिए जनता को कितना नचाना है कैसे नचाना है उसके लिए नीतियों में प्रवर्तन करती रहती है सरकार की खाद आपूर्ति विभाग ने अब फिर से ऐसा कारनामा किया है जिससे सस्ता राशन लेने वालों को डिपो होल्डरों के समक्ष हाजरी दो बार बढ़ा दी गई है लेकिन गेहूं उतने का उतना रखा है पहले एक परिवार को जितना गेहूं दो बार में मिल जाता था अब वह चार बार जाने पर मिलेगा जानकारी के अनुसार 2 सदस्यों वाले परिवार को पहले 6 महीने का गेहूं 60-60 किलो यानि दो बार डिपो होल्डर के पास जाने पर मिलता था
यह भी पढ़ें : Kejriwal New Announcement for Punjab – CM केजरीवाल ने किया एलान, सभी महिलाओं को देंगे एक हजार रूपए
अब चार तिमाही में 30-30 किलो गेहूं दिया जाएगा इसी तरह तीन सदस्यीय परिवार के यह तो और भी परेशानी खड़ी कर दी गई है उन्हें पहली तिमाही में 60 किलो दूसरी तिमाही में 30 किलो एवं तीसरी तिमाही में 60 किलो एवं चौथी तिमाही में 30 किलो गेहूं दिया जाएगा इसी तरह ज्यादा सदस्य वालों को अलग-अलग तिमाही अलग-अलग वजन में गेहूं चार बार में दिया जाएगा सरकार एवं खाद्य आपूर्ति विभाग ने गरीब परिवारों की गेहूं का वजन तो नहीं बढ़ाया उन के चक्कर जरूर बढ़ा दिए इसे लेकर उपभोक्ता की परेशानी बढ़ना संभावित है
New Rules for Neela Card Holders : डिपो होल्डरो की परेशानी भी बढ़ सकती है क्योंकि राशन वितरण के लिए जरूरी ई पांच मशीनें पहले ही कम है डिपो होल्डर को विभाग के इंस्पेक्टरों की ओर से मशीनें मुहैया करवाने का साल में दो बार जरूरत मौके भी लंबा इंतजार करना पड़ा है एवं अब चार बार मशीनों की जरूरत पड़ेगी तो यह इंतजार और भी लंबा हो सकता है बहरहाल सरकार ने राशन वितरण का नया नियम लागू कर दिया है अब यह देखना होगा कि खाद आपूर्ति विभाग राशन का जो जिग जैग फार्मूला अपनाया है उस पर विभाग के अधिकारी एवं डिपो होल्डर कैसे चल पाएंगे सबसे ज्यादा मुश्किल तो डिपो होल्डरो को भी आने वाली है क्योंकि कौन सी तिमाही कितना राशन मिलना है यह कार्ड धारकों को बताना टेढ़ी खीर साबित हो सकती है
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/E8PqkoZdDO07VDyNSWriQh
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------