नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): MCD Diwali Bonus : दिल्ली की महापौर डॉ. शैली ओबेराय ने दिवाली से पहले आज एमसीडी के कर्मचारियों को बोनस तोहफा दिया है। उन्होंने आज मंगलवार को दिल्ली नगर निगम के सभी कर्मचारियों को बोनस दिए जाने की घोषणा की है। ओबेरॉय ने रेगुलर कर्मचारियों को 6900 रुपये, साल में 240 दिन काम करने वाले डेलीवेजर को 1100 रुपये का बोनस मिलेगा। बता दें कि दिल्ली नगर निगम में लगभग 1.50 लाख कर्मचारी हैं।
MCD Diwali Bonus : उल्लेखनीय है कि इससे पहले सीएम केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के सभी समूह ‘बी’ गैर राजपत्रित एवं समूह ‘सी’ के कर्मचारियों के लिए दिवाली से पहले 7,000 रुपये के बोनस की घोषणा की थी। केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली सरकार के ग्रुप B और ग्रुप C के 80,000 कर्मचारियों को बोनस देने कराने के लिए राज्य सरकार ने 56 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------