नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Delhi Liquor Policy Case : दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तारियों का दाैर जारी है। इसी दाैर के बीच सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता के साथ पूर्व में काम करने वाला एक चार्टर्ड अकाउंटेंट गिरफ्तार किया है। प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई ने दावा किया है कि ‘साउथ ग्रुप’ के नाम से जानी जाने वाली एक लॉबी की मिलीभगत और रिश्वत लेकर दिल्ली की उत्पाद शुल्क नीति को संशोधित करते हुए अनियमितताएं की गईं।
यह भी पढ़ें : Conware Punjab new Chairperson : कॉनवेयर की चेयरपर्सन निुयक्त होने पर राजविंदर कौर थियाड़ा का भव्य स्वागत
Delhi Liquor Policy Case : सीबीआई ने कहा कि के कविता के पूर्व ऑडिटर बुची बाबू ने मामले में ‘साउथ ग्रुप’ का प्रतिनिधित्व किया. एजेंसी ने कहा कि सहयोगी नहीं करने के कारण उसे मंगलवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी प्रतिक्रिया टालमटोल वाली पाई गई। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि रद्द की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में बाबू की भूमिका ने हैदराबाद स्थित थोक और खुदरा लाइसेंसधारियों और उनके लाभार्थी मालिकों को गलत तरीके से लाभ पहुंचाया।