जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Conware punjab new Chairperson : पंजाब के मुख्य मंत्री ने आम आदमी पार्टी की पंजाब प्रवक्ता और स्टेट सचिव राजविंदर कौर थियाड़ा को पंजाब स्टेट कंटेनर एंड वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड का चेयरपर्सन नियुक्त किया है।
Conware Punjab’s New Chairperson
कॉनवेयर की चेयरपर्सन बनने पर राजविंदर कौर थियाड़ा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक श्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत मान और राज्य सभा सांसद संदीप पाठक और राज्य सभा सांसद राघव चड्डा का धन्यवाद करते हुए कहा कि पार्टी हाईकमांड ने उन्हे जो जिम्मेवारी सौंपी है उसे वह पूरी लगन से निभाएंगी। उन्होने कहा कि लोकसभा उपचुनाव और जालंधर नगर निगम के चुनावों में वह पूरी तनदेही से कार्य करते हुए पार्टी की जीत को सुनिश्चित करेंगी। उन्होने सभी कार्यकर्ताओं को पूरी मेहनत और लगन से कार्य करने के लिए कहा।
इस अवसर पर आज विधायक रमन अरोड़ा, विधायक शीतल अनुराग, विधायक बलकार सिंह, मगल सिंह अध्यक्ष कृषि निर्यात, चेयरमैन प्लानिंग बोर्ड अमृतपाल, उत्तर प्रभारी दिनेश ढल, सचिव जालंधर सुभाष शर्मा, फिलौर प्रभारी प्राचार्य प्रेम कुमार, आदमपुर प्रभारी जीत लाल भाटी, शाहकोट रतन सिंह कक्कड़कलाह तथा बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता श्रीमती थियाड़ा को बधाई देने के लिए पहुंचे।