कर्नाटक (वीकैंड रिपोर्ट) : Karnataka Election 2023 : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने के सिलसिले में दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को यहां पहुंचेंगे। 20 अप्रैल को नामांकन की तारीख खत्म होते ही बीजेपी आक्रामक चुनाव प्रचार शुरू करेगी। शाह 21 और 22 अप्रैल को दावणगेरे और देवनहल्ली में रोड शो करेंगे। देवहल्ली 18वीं सदी में मैसूरू के शासक रहे टीपू सुलतान की जन्मस्थली है। वह इस दौरान 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बंगलूरु में भारतीय जनता पार्टी के संगठन स्तर की बैठकों में हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़ें : Civil Services Day : PM मोदी आज सिविल सेवा दिवस कार्यक्रम को करेंगे संबोधित
Karnataka Election 2023 : कर्नाटक में गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी के अलावा सभी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, शिवराज सिंह चौहान, प्रमोद सावंत, देवेंद्र फडणवीस, कन्नड फिल्म स्टार किच्छा सुदीप, मनोज तिवारी समेत कई दिग्गज हस्तियां चुनाव प्रचार करेंगी। सूत्रों के मुताबिक, शाह राज्य में कई नेताओं के साथ बैठक करेंगे, जिन्हें चुनाव अभियान की जिम्मेदारी दी गई है और चुनाव रणनीति पर भी मंथन करेंगे।